Sunday, August 11, 2013

Start now...

जिस देश की लोकल इंटेलिजेंस यूनिट एक आईएस को अपनी काबिलियत समझा सकती हैं वहाँ की राष्ट्रीय सुरक्षा और गुप्त एजेंसियां दाउद इब्राहिम या सईद की खबर नहीं लगा सकती। आज तक वही तस्वीरें हं दाऊद की जो मैं बचपन से टीवी पर देख रहा हूँ। लड़का अब भी जवान लगता है।
......देखा मैंने कहा था ना.....
यही मौका ढूंढते हैं हम....
सरकार नहीं.... बाबा बंगाली की दूकान चलाते हैं हमारे नेता।
पुड़िया का रंग बदला है... चूरन तो अब भी वही है।


------------------------------
वंदे मातरम! बना वन डे मातरम!.... लो फिर आई एक दिन की छूटी...अच्छा है इस बार इतवार नहीं हैं 15 अगस्त को! 

यही तो रह गया है- अपने स्टूडेंट्स से भाषण दिलवा लूँगा- लिखवा लूँगा कुछ, या फिर अपना ज्ञान झाड़ दूंगा- कोस लूँगा आज की पीढ़ी को या तारीफ कर लूँगा- होगा ये सब 14 अगस्त या उस से पहले ही- देश तो मैं हूँ- मैं जिसमें ख़ुश मेरा देश भी उसीमें...

कोने के भाव कोने से प्रेषित!

----------------------------------------------------------
भारत का राष्ट्रवाद एक पैदाइशी प्रवृति से ग्रस्त है।
इसे बस दुश्मन का सफाया चाहिए! हाँ मगर-करना कुछ नहीं है।

"हर समस्या के समाधान के लिए मिलें"वाली सोच। तूने-मैंने-उसने...
किसने-कब-क्यूँ....
ऐसे कैसे...

बस यही चलता है।

---------------------------------------------

Sunday, August 26, 2012

Saying No- Learning to Say No...


"It took me a long time not to judge myself through someone else's eyes."
Sally Field 

and how much right I am when I quote.
Do we need to acknowledge things.
If yes, All seems normal and no complaint can be considered as it is named.

If I say no, then a big edifice becomes ready to fall.
This is what is to be learned and to be unlearned too.

Tuesday, May 29, 2012

Talking terms... with terms


HAVE COME ACROSS MANY A NEWS-
WE MAKE NEWS- THEY MAKE US


NONE OF US IS A PART OF NEWS MAKING!
THEY ARE SELF-MADE AND WE ADOPT THEM AS OURS AND THEN SHARE THEM
AS UNIVERSAL.


SAME WAY, WE NEGLECT MANY OF THEM.. UNDERSTANDING THE NEED TO KEEP QUIET- WE STAY QUITE///////


IS IT THE TRUTH..THE ONLY TRUTH..
BEING LOYAL IS JUST A MATTER OF CONVENIENCE !


I AM LOYAL TO YOU THOUGH.........